Dec 17, 2022

कितनी संपत्ति के मालिक हैं लियोनल मेस्सी?

Navin Chauhan

लियोनल मेस्सी का नाम दुनिया के सर्वकालिक और सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार है।

Credit: AP

मेस्सी फीफा विश्व चैंपियन बनने से एक कदम की दूरी पर हैं। ऐसे में पूरी दुनिया के प्रशंसकों की नजर उनके ऊपर टिकी हैं।

Credit: AP

मेस्सी ने फुटबॉल के मैदान में अपने हुनर का जौहर दिखाते हुए शोहरत और दौलत दोनों जमकर कमाई हैं।

Credit: AP

उनके नाम फुटबॉल की दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Credit: AP

मेस्सी का नाम दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार है। उनके पास 620 मिलियन डॉलर यानी 52 सौ करोड़ की संपत्ति है।

Credit: AP

मेस्सी की सालाना आय 60 मिलियन डॉलर ज्यादा यानी 496 करोड़ रुपये है।

Credit: AP

मेस्सी की मासिक आय 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 41 करोड़ रुपये है।

Credit: AP

मेस्सी का लाइफ स्टाइल भी उनकी आमदनी के अनुरूप है। उनके पास बार्सिलोना में 520 करोड़ रुपये का बंगला है।

Credit: AP

मेस्सी का बंगला बार्सिलोना में समुद्र के किनारे स्थित है और नो फ्लाइंग जोन में आता है।

Credit: AP

मेसी एक आलिशान लग्जरी होटल के भी मालिक हैं। MiM Sitges नाम के उनके होटल में 77 कमरे हैं।

Credit: AP

मेसी के पास मर्सेडीज, फरारी और बेंटले जैसी आलिशान गाड़ियां हैं।

Credit: AP

उनके कारों के जखीरे में सबसे आलीशान कार फरारी एफ 430 स्पाइ़डर और माजेराटी ग्रानटूरिज्मो एस है। दोनों की कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है।

Credit: AP

मेसी वर्तमान में फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन के साथ जुड़े हैं। उन्हें क्लब के साथ जुड़ने के एवज में तीन साल के लिए हर साल 305 करोड़ रुपये सालाना मिलने हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: पेले-मैराडोना के इस स्पेशल क्लब में शामिल हो पाएंगे मेस्सी?