Dec 20, 2022
विश्व कप के सबसे रोमांचक फाइनल में हार के बाद भी फ्रांस की टीम जब स्वदेश पहुंची तो सेंट्रल पेरिस में समर्थकों ने उनका नायकों जैसा स्वागत किया।
Credit: AP
काइलियन एमबापे और उनके साथी जब प्लेन से उदास होकर उतरे तो हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
Credit: AP
वे उनके आगमन पर इस दौरान ‘थैंक यू’ और ‘पेरिस लव यू’ जैसे साइन बोर्ड लिए हुए थे। हालांकि, टीम ने इस पर खासा ध्यान नहीं दिया।
Credit: AP
अर्जेंटीना के हाथों फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारने के कारण खिलाड़ियों के चेहरों पर अब भी उदासी साफ नजर आ रही थी।
Credit: AP
वे हवाई अड्डे से बसों में सवार होकर प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड पहुंचे जहां समर्थक उनका वेट कर रहे थे। समर्थकों के उत्साह को देखकर टीम का भी उत्साह लौट गया।
Credit: AP
इसके विपरीत फ्रांस जब 2018 में रूस से खिताब जीतकर लौटा था तो तब टीम की चैंप्स-एलिसीज में इस तरह की परेड नहीं हुई थी।
Credit: AP
हालांकि, समर्थकों के लिए स्वागत स्थल मायने नहीं रखता था क्योंकि वह सर्दियों की सर्द शाम के बावजूद टीम का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More