Sep 8, 2023

मार्नस लाबुशेन ने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट फिर मचाया धमाल

Navin Chauhan

ऑस्ट्रेलियाई स्टार मार्नस लाबुशेन ने द.अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में धमाल मचा दिया।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

विश्व कप 2023 के लिए लाबुशेन को 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

रिप्लेसमेंट के रूप में उनकी दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए वापसी हुई।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

ब्लामफोन्टेन में खेले गए पहले वनडे में उन्हें प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं मिली थी।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

223 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमरन ग्रीन रबाडा की गेंद पर चोटिल हो गए।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

गेंद हेलमेट पर लगी थी और वो कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में लाबुशेन की एंट्री हुई।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

लाबुशेन सातवें नंबर पर मुश्किल स्थिति में टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

113 रन पर 7 विकेट गंवाने के बावजूद लाबुशेन ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

यह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

आठवें विकेट के लिए उन्होंने एश्टन एगर के साथ 112*(145) रन की साझेदारी की।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

ऐसी मुश्किल स्थिति में लाबुशेन ने 93 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली।

Credit: Cricket-Australia/ICC/AP

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड कप से पहले होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम