Feb 21, 2024
वेलिंगटन में मेजबान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Credit: AP
सबसे पहले न्यूजीलैंड के ओपनर फिन ऐलेन ने तेज शुरुआत की और 17 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 32 रन बनाकर आउट हुए।
Credit: AP
ऐलेन तो आउट हो गए लेकिन दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे का बल्ला गरजा और उन्होंने 46 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।
Credit: AP
कॉनवे के साथ-साथ रचिन रविंद्र का बल्ला भी गरज उठा और इस युवा खिलाड़ी ने 35 गेंदों में 68 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए सबका दिल जीत लिया। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 2 चौके देखने को मिले।
Credit: AP
न्यूजीलैंड ने अपने शीर्ष 3 बल्लेबाजों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ तीन विकेट गंवाते हुए 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रनों का टारगेट था।
Credit: AP
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने शुरुआत की। वॉर्नर ने 20 बॉल में 32 रन और ट्रेविस हेड ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने फिर 69 रन के अंदर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे।
Credit: AP
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श जहां पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे, तभी न्यूजीलैंड ने ग्लेन मैक्सवेल (25 रन) और जोश इंग्लिस (20 रन) के विकेट गिराए।
Credit: AP
ऑस्ट्रेलिया के नए टी20 कप्तान मिशेल मार्श ने इसके बाद मोर्चा संभाला और धमाकेदार बल्लेबाजी से सबको दंग कर दिया।
Credit: AP
मार्श ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और उसके बाद भी वो थमे नहीं और अपनी टीम को टिम डेविड के साथ अंतिम ओवर तक ले गए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 6 बॉल में 16 रन चाहिए थे।
Credit: AP
मार्श और डेविड ने टिम साउथी के अंतिम ओवर के आखिरी ओवर की पहली 3 गेंदों पर 4 रन बना लिए। चौथी गेंद पर डेविड ने छक्का जड़ा, पांचवीं पर 2 रन लिए। आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे और डेविड ने चौका जड़कर जीत दिला दी। मार्श ने 44 गेंदों में 72 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 2 चौके लगाए।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More