Jan 13, 2024

मोहम्मद शमी के भाई ने रणजी डेब्यू में मचाया कहर

Navin Chauhan

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ रणजी डेब्यू किया है।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

कानपुर में बंगाल के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में कैफ ने कहर बरपाया।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

मोहम्मद कैफ भी बड़े भाई शमी की तरह तेज गेंदबाज हैं।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

कैफ ने रणजी डेब्यू में 5.5 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

नतीजतन यूपी की टीम पहली पारी में महज 60 रन पर ढेर हो गई।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

कैफ पहली पारी में बंगाल की टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

यही नहीं गेंदबाजी से पहले कैफ ने बल्ले से भी जौहर दिखाए।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रन बनाए।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

उनकी पारी की बदौलत बंगाल पहली पारी में 188 रन बना सकी।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

कैफ बंगाल की टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

कैफ के शानदार प्रदर्शन की बड़े भाई शमी ने सोशल मीडिया पर तारीफ की।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

कैफ रणजी डेब्यू से पहले बंगाल के लिए 9 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं जिसमें 12 विकेट झटके।

Credit: Mohammad-Kaif-Instagram

Thanks For Reading!

Next: IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज