Nov 9, 2023

​Mohammed Shami से शादी को तैयार हुई बॉलीवुड अभिनेत्री, लेकिन रख दी ये शर्त

Siddharth Sharma

​भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में है।​

Credit: ap

​शमी ने 4 मैचों में ही 16 विकेट ले लिए हैं।

Credit: ap

शमी ने इस गेंदबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है।

Credit: ap

​शमी की गेंदबाजी पर बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष भी फिदा हो गई हैं।

Credit: payal-ghosh-instagram

​उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज को शादी के लिए प्रपोज किया है।

Credit: payal-ghosh-instagram

​पायल घोष ने हालांकि एक शर्त भी रखी है।

Credit: payal-ghosh-instagram

​पायल ने शमी को अपनी अंग्रेजी सुधारने के लिए कहा है।​

Credit: payal-ghosh-instagram

​उन्होंने एक्स लिखा है 'शमी तुम अंग्रेजी सुधार लो मैं शादी के लिए तैयार हूं'

Credit: payal-ghosh-instagram

​बता दें कि मोहम्मद शमी की 2014 में हसीन जहां से शादी हुई थी।

Credit: haseen-jahan-instagram

​हालांकि दोनों अब अलग हो गए हैं। शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है।

Credit: mohammed-shami-instagram

Thanks For Reading!

Next: नंबर.4 पर सर्वाधिक ODI रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, सिर्फ एक भारतीय