Feb 22, 2024
देश के लिए IPL कुर्बान, कारण जान-शमी को ठोकेंग सलाम
समीर कुमार ठाकुरमोहम्मद शमी IPL 2024 से बाहर हो गए।
शमी टखने में चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।
शमी के IPL से बाहर होने से सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
शमी की तारीफ के पीछे की वजह जानेंगे तो आप भी उन्हें सलाम करेंगे।
शमी ने पूरा वर्ल्ड कप क्रोनिक इंजरी के साथ खेली।
वह चाहते तो वर्ल्ड कप मिस कर सकते थे, लेकिन इंजेक्शन के दम पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इंजरी के बावजूद शमी ने 7 मैच में कुल 24 विकेट चटकाए।
इंजरी के साथ वर्ल्ड कप खेलने के कारण ही उन्हें आईपीएल मिस करना पड़ रहा है।
ऐसे में जब खिलाड़ी आईपीएल पर जोर दे रहे हैं, शमी का देश की खातिर यह कदम सलाम योग्य है।
यही कारण है कि फैंस शमी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Thanks For Reading!
Next: क्या है ग्रेट प्लेयर बनने का 'गिल' फॉर्मूला
Find out More