Sep 18, 2023

एक अकेले सिराज ने लगा दी लंका, लिया 23 साल पुराना बदला

समीर कुमार ठाकुर

टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर एशिया कप जीत लिया।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

इस मैच में 21 रन देकर 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज जीत के हीरो रहे।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

सिराज ने इस मैच में एक ही ओवर में 4 विकेट झटके और इतिहास रच दिया।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

वह एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

सिराज ने इस ऐतिहासिक स्पेल से टीम इंडिया का 24 साल पुराना बदला ले लिया।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

दरअसल सिराज की इस खतरनाक स्पेल के कारण श्रीलंका टीम केवल 50 रन पर ढेर हो गई।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

24 साल पहले कोको कोला चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 54 रन पर आउट किया था।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

सिराज ने इस मैच में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

एशिया कप फाइनल में किसी भी तेज गेंदबाज का यह बेस्ट प्रदर्शन है।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

सिराज ने महज 16 गेंद पर 5 विकेट लेकर चामिंडा वास की बराबरी भी कर ली।

Credit: Mohammed-siraj-Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ODI सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी भारत की धाकड़ टीम, देखें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें