Dec 4, 2023

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने हद कर दी, वेस्टइंडीज ने की रिकॉर्ड धुलाई

शिवम अवस्थी

इंग्लैंड की एक और शर्मनाक हार

वेस्टइंडीज की जमीन पर वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मेजबान विंडीज टीम के खिलाफ शर्मनाक हार मिली है। विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अब भी इंग्लैंड का हैरान करने वाला प्रदर्शन जारी है।

Credit: AP

इंग्लैंड ने बनाए 325 रन

इंग्लैंड इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरा और 50 ओवर में 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

Credit: AP

जवाब में वेस्टइंडीज की शानदार बैटिंग

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 48.5 ओवर में ही 326 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया जो उनके लिए एक बड़ा रिकॉर्ड साबित हुआ है।

Credit: AP

सैम करन ने हद कर दी

इस दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने हद कर दी। उन्होंने 9.5 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट लिए 98 रन लुटा डाले। ये वनडे क्रिकेट की एक पारी में इंग्लैंड के किसी गेंदबाज का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड है।

Credit: AP

शाई होप बने इस धुनाई की वजह

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शाई होप वो बल्लेबाज रहे जिन्होंने सैम करन को सबसे ज्यादा निशाना बनाया और साथ ही अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। होप ने 83 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए नाबाद 109 रनों की धाकड़ पारी खेली।

Credit: AP

बल्लेबाजी में ठीक रहे सैम करन

मैच में सैम करन ने बेशक रिकॉर्ड खराब गेंदबाजी की लेकिन बल्ले से उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और 26 गेंदों में 2 छक्के, 3 चौके जड़ते हुए 38 रनों की पारी खेली। हालांकि वो जल्दी रन आउट भी हो गए।

Credit: AP

आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी

सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनको पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान 18 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था।

Credit: IPL/Twitter

आईपीएल 2024 नीलामी से पहले लिया ये फैसला

पंजाब किंग्स ने 19 दिसंबर को होने वाली आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले एक बड़ा फैसला लिया और सैम करन को रिटेन करने का निर्णय लिया है।

Credit: IPL/Twitter

वनडे-टी20 क्रिकेट में सैम करन के आंकड़े

सैम करन ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 30 मैचों में 456 रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं। जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 मैच खेलते हुए 185 रन बनाए हैं और 43 विकेट लिए हैं।

Credit: AP

पंजाब किंग्स की धड़कनें बढ़ गई होंगी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में सैम करन की गेंदबाजी की रिकॉर्ड धुलाई के बाद पंजाब किंग्स की धड़कनें जरूर बढ़ गई होंगी क्योंकि वे सैम करन के लिए एक बड़ी रकम चुका रहे हैं और ऑक्शन से पहले ऐसा प्रदर्शन चिंताजनक है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत के लिए एक T20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज