Oct 30, 2022

टी20 विश्व कप में रनों का शहंशाह

Navin Chauhan

विराट कोहली

टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले विराट कोहली के नाम 25 मैच की 23 पारियों में 1065 रन रन हो गए हैं। वी टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।उन्होंने ये रन 88.75 के औसत और 132.46 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके बल्ले से इस दौरान 13 अर्धशतक निकले हैं। नाबाद 89 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

महेला जयवर्धने-1016

श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने टी20 विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 31 मैच की 31 पारियों में 1016 रन दर्ज हैं। उन्होंने ये रन 39.07 के औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। विराट कोहली ने उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान पीछे छोड़ दिया।

Credit: Timesnow Hindi

क्रिस गेल-965

यूनिवर्स बॉस के नाम से विख्यात वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 965 के साथ तीसरे पायदान पर हैं। गेल ने 33 मैच की 31 पारियों में 34.46 के औसत और 142.75 के स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

रोहित शर्मा-919

आठवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत कर रहे रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 36 मैच की 22 पारियों में 36.76 के औसत और 130.53 के स्ट्राइक रेट से 919 रन बनाए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

तिलकरत्ने दिलशान-897

श्रीलंका के पूर्व कप्तान टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 897 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने ये रन 35 मैच की 34 पारियों में 30.93 के औसत और 124.06 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

डेविड वॉर्नर-778

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे पायदान पर हैं। वॉर्नर ने अबतक खेले 32 मैच की 32 पारियों में 25.93 के औसत और 134.13 के स्ट्राइक रेट से 778 रन बनाए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

शाकिब अल हसन-729

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 729 रन के साथ सातवें पायदान पर हैं। आठवीं बार शिरकत कर रहे शाकिब ने ये रन खेले 34 मैच की 34 पारियों में 25.13 के औसत और 122.93 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

एबी डिविलियर्स-717

मिस्टर 360 के नाम से विख्यात द. अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टी20 विश्व कप में खेले 30 मैच की 29 पारियों में 29.87 के औसत और 143.40 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वो आठवें पायदान पर हैं।

Credit: Timesnow Hindi

कुमार संगकारा-661

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज कुमार संगकारा टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नौवें पायदान पर हैं। उन्होंने 31 मैच की 30 पारियों में 25.42 के औसत और 112.22 के स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

शोएब मलिक-646

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दसवें पायदान पर हैं। उन्होंने 34 मैच की 31 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 34 के औसत से 646 रन बनाए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज