​PSL में पहले ओवर के सरताज हैं ये गेंदबाज

समीर कुमार ठाकुर

Mar 8, 2024

पहले ओवर में विकेट लेने के मामले में शाहीन शाह अफरीदी टॉप पर हैं।

Credit: PSL

अफरीदी ने पहले ओवर में सर्वाधिक 19 विकेट चटकाए।

Credit: PSL

पीएसएल में अफरीदी सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

Credit: PSL

दूसरे नंबर पर हसन अली का नाम है।

Credit: PSL

हसन अली के नाम पहले ओवर में 12 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है।

Credit: PSL

तीसरे नंबर पर मोहम्मद आमिर का नाम है।

Credit: PSL

आमिर ने पहले ओवर में 9 विकेट चटकाए हैं।

Credit: PSL

चौथे नंबर पर ऑलराउंडर इमाद हुसैन का नाम है।

Credit: PSL

इमाद के नाम पहले ओवर में 9 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है।

Credit: PSL

पीएसएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वहाब रियाज टॉप पर हैं।

Credit: PSL

रियाज के नाम पीएसएल में 113 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

Credit: PSL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL के लिए दीपक को तैयार कर रही हैं, बहन मालती

ऐसी और स्टोरीज देखें