Dec 11, 2023

IPL में सर्वाधिक कैच लपकने वाले विकेटकीपर, टॉप पर माही

Shekhar Jha

एमएस धोनी

Credit: IPL/BCCI

IND vs SA 2nd T20 Live Score

धोनी ने 2008 से 2023 तक 250 मैचों में कुल 138 कैच लिए हैं। वे टॉप पर हैं।

Credit: IPL/BCCI

दिनेश कार्तिक

Credit: IPL/BCCI

डीके ने 2008 से 2023 तक 242 मैचों में कुल 133 कैच लपके हैं। वे दूसरे नंबर पर हैं।

Credit: IPL/BCCI

साहा ने 2008 से 2023 तक 161 मैचों में कुल 82 कैच लिए हैं।

Credit: IPL/BCCI

रिद्धिमान साहा

Credit: IPL/BCCI

पार्थिव पटेल

Credit: IPL/BCCI

पार्थिव ने 2008 से 2020 तक 139 मैचों में कुल 65 कैच लिए हैं। वे चौथे नंबर पर हैं।

Credit: PTI

नमन ओझा

Credit: IPL/BCCI

नमन ओझा ने 2009 से 2018 तक 113 मैचों में कुल 65 कैच लिए हैं। वे पांचवें नंबर पर हैं।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 धुरंधर खिलाड़ी