Jan 24, 2025

IPL की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग 11, CSK के खिलाड़ियों का राज

SIddharth Sharma

​​रोहित शर्मा​

​रोहित शर्मा आईपीएल की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग 11 में ओपनिंग कर सकते हैं।


Credit: IPL/BCCI

​सचिन तेंदुलकर​

सचिन तेंदुलकर ने खूब रन बनाए हैं वे उनके जोड़ीदार होंगे।



Credit: IPL/BCCI

​​विराट कोहली​

विराट कोहली इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।


Credit: IPL/BCCI

​​एबी डी विलियर्स​

​एबी डी विलियर्स को आईपीएल से ही मिस्टर 360 का नाम मिला है वे सबसे बेहतरीन मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं।


Credit: IPL/BCCI

You may also like

CSK के सिक्सर किंग, टॉप पर एमएस धोनी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी 8 टीमों के ...

​​सुरेश रैना​

​सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल कहा जाता है। वे नंबर 5 पर आएंगे।


Credit: IPL/BCCI

​महेंद्र सिंह धोनी​

एमएस धोनी इस टीम के कप्तान हैं। वे सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं।



Credit: IPL/BCCI

​​हार्दिक पांड्या​

हार्दिक पांड्या इस लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।


Credit: IPL/BCCI

​​रवींद्र जडेजा​

​जडेजा ने इस टूर्नामेंट में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं और विकेट भी झटके हैं।


Credit: IPL/BCCI

​लसिथ मलिंगा​

​लसिथ मलिंगा टूर्नामेंट के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं।



Credit: IPL/BCCI

​​जसप्रीत बुमराह​

​जसप्रीत बुमराह ने अपनी बॉलिंग से इस टूर्नामेंट की पहचान ही बदल दी है।


Credit: IPL/BCCI

​राशिद खान​

​राशिद खान इस टूर्नामेंट के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं।



Credit: IPL/BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: CSK के सिक्सर किंग, टॉप पर एमएस धोनी

ऐसी और स्टोरीज देखें