Jan 3, 2024

बिना रन दिए दो विकेट चटकाने वाले धाकड़ गेंदबाज

Shekhar Jha

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवा गेंदबाज मुकेश कुमार का दबदबा रहा।

Credit: Mukesh-Kumar-Instagram

मुकेश कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 14 गेंद ही डाले।

Credit: Mukesh-Kumar-Instagram

मुकेश कुमार की गेंद को पढ़ने में दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी नाकाम रहे।

Credit: Mukesh-Kumar-Instagram

मुकेश कुमार की ओवर में एक भी रन नहीं बने।

Credit: Mukesh-Kumar-Instagram

मुकेश ने दो अफ्रीकाई बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।

Credit: Mukesh-Kumar-Instagram

मुकेश बिना रन देकर दो विकेट लेने में दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए।

Credit: Mukesh-Kumar-Instagram

मुकेश से पहले जो रूट ने 2021 में यह कारनामा किया था।

Credit: ICC-Twitter

इंग्लैंड के जो रूट ने बिना रन दिए दो विकेट चटकाए थे।

Credit: ICC-Twitter

ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

Credit: ICC-Twitter

रिची बेनो ने 1959 में बिना रन दिए 3 विकेट चटकाए थे।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: टेस्ट में पंजा झटकने वाले सबसे कंजूस भारतीय गेंदबाज