Feb 11, 2024

​क्यों 97 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं मुशीर खान,भावुक कर देगी वजह

Navin Chauhan

अंडर-19 विश्व कप में मुशीर खान ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया।

Credit: AP

मुशीर ने विश्व कप में 2 शतक की मदद से 7 मैच में 60 के औसत से 360 रन बनाए।

Credit: ICC/BCCI

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में मुनीर दूसरे स्थान पर रहे।

Credit: ICC/BCCI

मुशीर ने बांए हाथ की स्पिन गेंदबाजी की बदौलत विश्व कप में 7 विकेट भी चटकाए।

Credit: ICC/BCCI

विश्व कप के दौरान मुशीर 97 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे और चमके।

Credit: ICC/BCCI

उन्होंने 97 नंबर की जर्सी पहनने की वजह भी फैन्स के साथ साझा की।

Credit: ICC/BCCI

मुशीर ने बताया कि 97 को हिंदी में नौ और सात पढ़ा जाता है।

Credit: ICC/BCCI

उनके पिता का नाम नौशाद है जिसे जर्सी नंबर (नौ-सात) रिफ्लेक्ट करता है।

Credit: ICC/BCCI

इसी वजह से उन्होंने अपने लिए 97 नंबर की जर्सी का चुनाव किया।

Credit: ICC/BCCI

सरफराज और मुशीर को क्रिकेटर बनाने में नौशाद खान ने कड़ी मेहनत की है।

Credit: ICC/BCCI

Thanks For Reading!

Next: U-19 वर्ल्ड कप 2024 के इन सितारों को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका