Mar 14, 2024

​मुंबई को 42वीं बार रणजी चैंपियन बनाने वाले 5 सितारे

Siddharth Sharma

​शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर मुंबई को विजेता बनाने नें सितारे बन कर उभरे हैं।​

Credit: BCCI/X

शार्दुल ने सेमीफाइनल में शतक जड़ा था वहीं फाइनल में भी दमदार पारी खेली।

Credit: BCCI/X

तुषार देशपांडे

​तुषार देशपांडे ने इस सीजन में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया।​

Credit: BCCI/X

तुषार ने क्वार्टरफाइनल में शतक जड़ा था वहीं पूरे सीजन खूब विकेट झटके।

Credit: BCCI/X

मुशीर खान

​मुशीर खान मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 के टॉप स्कोरर रहे।​

Credit: BCCI/X

मुशीर ने फाइनल में सेंचुरी जड़ी और टीम को बड़ी लीड दिलाई।

Credit: BCCI/X

तनुश कोतियान

​तनुश कोतियान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।​

Credit: BCCI/X

​शानदार स्पिनर ने विकेटों की झड़ी तो लगाई ही साथ ही शतकीय पारी भी खेली।

Credit: BCCI/X

मोहित अवस्थी

​मोहित अवस्थी भले ही फाइनल नहीं खेले हों लेकिन उन्होंने पूरे सीजन कमाल किया।​

Credit: BCCI/X

अवस्थी ने लीग स्टेज में 7 विकेट हॉल लेकर सभी की निगाहें अपनी ओर खींची थी।

Credit: BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: IPL में ​​रोहित शर्मा इस शर्मनाक रिकॉर्ड के करीब​