May 25, 2023

विराट से लड़ने वाले अफगानी ने अब कुछ ऐसा कहा

समीर कुमार ठाकुर

नवीन उल हक ने मुंबई के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की

Credit: IPL/BCCI

उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर झटके 4 विकेट

Credit: IPL/BCCI

हालांकि इस मैच में लखनऊ को हार मिली और उसका सफर एलिमिनेटर में खत्म हो गया

Credit: IPL/BCCI

मैच में फैंस ने लगाए विराट-विराट के नारे, ट्रोल हुए नवीन उल हक

Credit: IPL/BCCI

नवीन ने कहा जब फैंस विराट का नाम ले रहे थे तो मैं एंज्वॉय कर रहा था

Credit: IPL/BCCI

मेरा पूरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर था और इससे मुझे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है

Credit: IPL/BCCI

मैं बाहर की आवाज पर ध्यान नहीं दे रहा था और ये मुझे प्रभावित नहीं करता है।

Credit: IPL/BCCI

आरसीबी के खिलाफ मैच में हुई थी विराट से कहा-सुनी

Credit: IPL/BCCI

मैच के बाद नवीन ने झटक दिया था विराट कोहली का हाथ

Credit: IPL/BCCI

आरसीबी के आखिरी मुकाबले में हार पर भी ली थी चुटकी

Credit: IPL/BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंग्लैंड में टीम इंडिया का नया अंदाज, देखिए नई ट्रेनिंग किट

ऐसी और स्टोरीज देखें