Nov 3, 2023

क्रिकेट जगत में नेपाल की एक और बड़ी छलांग

समीर कुमार ठाकुर

नेपाल ने T20 World Cup 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

​एशिया क्लालीफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हरा दिया।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

नेपाल के सामने यूएई ने 135 रन का लक्ष्य रखा था।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

नेपाल ने आसिफ शेख की अर्धशतकीय पारी के दम पर 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

इस जीत के साथ ही नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

इस मैच में नेपाल के फैंस को उत्साह देखने लायक था।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

फैंस हजारों की संख्या में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

नेपाल ने 2014 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

हाल ही में नेपाल ने एशिया कप के लिए भी क्वालीफाई किया था।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

पिछले कुछ सालों में नेपाल ने रोहित पोडेल के नेतृत्व में शानदार क्रिकेट खेली है।

Credit: Twitter-Nepal-Cricket

Thanks For Reading!

Next: किंग कोहली का इन टीमों के खिलाफ है विराट रिकॉर्ड

Find out More