Mar 11, 2024
द रॉक ने 2018 का अंत सबसे सफल अभिनेताओं में से एक के रूप में किया था और उन्होंने कुल 124 मिलियन डॉलर कमाए थे।
Credit: Instagram/TheRock
मौजूदा समय की बात करें तो इस साल के आंकड़ों के मुताबिक द रॉक की नेट वर्थ लगभग 800 मिलियन डॉलर है।
Credit: Instagram/TheRock
ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा अपने अभिनय करियर से कमाया है।
Credit: Instagram/TheRock
द रॉक ने एक बार फिर WWE का रुख किया है और WrestleMania XL के जरिए WWE में अपनी वापसी की।
Credit: Instagram/TheRock
इस दिग्गज WWE सुपरस्टार और हॉलीवुड स्टार की हिस्सेदारी एक आइसक्रीम कंपनी सॉल्ट एंड स्ट्रॉ और एक टकीला ब्रांड टेरेमाना में है।
Credit: Instagram/TheRock
टकीला ब्रांड की कीमत लगभग 3.5 बिलियन डॉलर है और रॉक ने कंपनी का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है।
Credit: Instagram/TheRock
इस WWE सुपरस्टार को गाड़ियों को भी खूब शौक है और उनके गैराज में कुल नौ महंगी गाड़ियां हैं।
Credit: Instagram/TheRock
द रॉक के पास जो गाड़ियां हैं उसमें सबसे महंगी कार पगानी हुआयरा है, जिसकी कीमत 2.6 मिलियन डॉलर है।
Credit: Instagram/TheRock
द रॉक के गैराज में तमाम महंगी गाड़ियां मौजूद हैं और उन सभी की कीमत तकरीबन 5.1 मिलियन डॉलर है।
Credit: Instagram/TheRock
द रॉक की लोकप्रियता WWE और हॉलीवुड फिल्मों के जरिए सालों साल इतनी बढ़ी है कि दुनिया भर में उनके फैंस मौजूद हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 397 मिलियन फॉलोअर्स हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Credit: Instagram/TheRock
Thanks For Reading!
Find out More