Mar 19, 2024

विराट कोहली के नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें वायरल

शिवम अवस्थी

विराट कोहली ने आईपीएल शुरू होने से पहले अपना मेकओवर करा लिया है।

Credit: Instagram/AalimHakim

सेलेब्रिटी हेयरड्रेसर आलिम हकीम ने विराट के नए हेयरस्टाइल को अंजाम दिया है।

Credit: Instagram/AalimHakim

विराट ने अपने आईब्रो पर भी एक कट कराते हुए नया लुक अपनाया है।

Credit: Instagram/AalimHakim

आलिम हकीम इससे पहले भी विराट कोहली को नए-नए हेयरस्टाइल देते रहे हैं।

Credit: Instagram/AalimHakim

सभी को पता है कि विराट कोहली नए-नए हेयरस्टाइल को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं।

Credit: AP

विराट कोहली के बचपन की तस्वीरें देखें तो उनके बाल किसी सामान्य बच्चे की तरह थे।

Credit: Credit-X

जैसे-जैसे उम्र बढ़ी विराट कोहली का फैशन की तरफ रुझान बढ़ने लगा।

Credit: Credit-X

जब वो भारतीय टीम में पहली बार आए तो उनका हेयरस्टाइल कुछ-कुछ ऐसा था।

Credit: Credit-X

फिर अलग-अलग हेयरड्रेसर्स ने विराट कोहली को समय-समय पर नए हेयरस्टाइल दिए।

Credit: Credit-X

अब अपने नए मेकओवर के साथ किंग कोहली आईपीएल में मैदान पर धूम मचाने को तैयार हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Mumbai Indians के लिए खेलेगा बाबर आजम की टीम का ये धाकड़ खिलाड़ी​

ऐसी और स्टोरीज देखें