Dec 10, 2022

जब मैच हारने के बाद फूट-फूटकर मैदान पर रोने लगे नेमार और साथी खिलाड़ी

किशोर जोशी

पेरिसिच के बेटे ने दी थी नेमार को सांत्वना

क्रोशिया के खिलाड़ी इवान पेरिसिच का बेटा लियो मैच के बाद नेमार को सांत्वना देने के लिए मैदान पर दौड़ पड़ा।

Credit: Twitter-ESPNFC

विश्व कप से बाहर हुआ ब्राजील

क्रोशिया ने फीफा विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को जैसे ही 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा तो खिलाड़ी रोने लगे।

Credit: AP

फूट-फूटकर रोए नेमार

पेनाल्टी शूटआउट के बाद मिली हार के बाद नेमार अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाए और मैदान पर फूट-फूटकर रोते दिखे।

Credit: AP

पेनल्टी शूटआउट से हुआ फैसला

नियमित समय के बाद अतिरिक्त समय में ब्राजील और क्रोशिएया का स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ।

Credit: AP

हर कोई रह गया सन्न

ब्राजील की हार के बाद उनके प्रशंसक मानो सन्न रह गए और किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि ब्राजील विश्व कप से बाहर हो गया है।

Credit: AP

पसर गया सन्नाटा

ब्राजील के मार्किन्होस के चूकते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया जिसमें बड़ी तादाद में ब्राजील के प्रशंसक मौजूद थे।

Credit: AP

मैदान पर ही रोने लगे खिलाड़ी

टीम के हारते ही ब्राजील के खिलाड़ी जहां थे वहीं टूटकर बिखर गए। नेमार मुंह छिपाने लगे तो अन्य खिलाड़ी भी रोते दिखे।

Credit: AP

सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी ब्राजील

ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी। क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: Happy B'day: कभी चेहरा देखना नहीं था पसंद, कुछ यूं एक हुए बुमराह-संजना!