Aug 3, 2023

ना विराट, ना रोहित, इस बल्लेबाज के नाम है ODI क्रिकेट में बेस्ट औसत

शिवम अवस्थी

वनडे क्रिकेट सयंम के साथ आक्रामक होने का भी प्रारूप है, 50 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन।

Credit: AP

ये ऐसा प्रारूप है जहां कई बार टी20 के धुरंधर भी आकर फेल होने लग जाते हैं।

Credit: AP

हम आपको बताने जा रहे हैं कि वनडे क्रिकेट में किस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ औसत रहा है।

Credit: AP

आज के धुरंधरों में विराट कोहली सबसे सफल माने जाते हैं, लेकिन उनका ODI औसत 57.32 है।

Credit: Twitter

वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा का औसत 48.69 है।

Credit: AP

आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे का बेस्ट औसत नीदरलैंड के एक बल्लेबाज का है।

Credit: Twitter

ये खिलाड़ी हैं रेयान टेन डशाटे जो अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।

Credit: AP

रेयान टेन डशाटे का वनडे औसत 67 का है, जो वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है।

Credit: Twitter

उन्होंने 33 वनडे मैचों में 1541 रन बनाए। वो एक अच्छे गेंदबाज भी रहे।

Credit: Twitter

रेयान आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

Credit: BCCI/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: T20I मैच सबसे ज्यादा खेलने वाली टॉप-5 टीम

ऐसी और स्टोरीज देखें