Nov 12, 2023

​ये पाक क्रिकेटर भारत में ही रुक गया, खूबसूरत है वजह

Siddharth Sharma

​वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो गया है।

Credit: ap

​टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही और सेमीफाइनल में एंट्री नहीं कर पाई।​

Credit: ap

​इस खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की टीम पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई है।

Credit: ap

​लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली अपनी पत्नी संग भारत में ही रुक गए हैं।

Credit: hasan-ali-instagram

​दरअसल उनकी पत्नी सामिया आरजू भारत की ही रहने वाली हैं।

Credit: hasan-ali-instagram

​सामिया के पिता हरियाणा के नूंह स्थित चंदेली गांव में रहते हैं।

Credit: samia-arzoo-instagram

​ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक हसन अली अपने ससूर से एक बार फिर से मिलने जा सकते हैं।

Credit: hasan-ali-instagram

​हसन और सामिया आरजू की शादी 2019 में दुबई में हुई थी।

Credit: hasan-ali-instagram

​इन दोनों को एक बच्ची भी है जिसका नाम हेलेना है।​

Credit: hasan-ali-instagram

​सामिया विराट कोहली की फैन है और उन्हें अपना फेवरेट क्रिकेटर भी बता चुकी हैं।​

Credit: samia-arzoo-instagram

Thanks For Reading!

Next: रोहित को पीछे छोड़ राहुल बने वर्ल्ड कप के सबसे तेज सेंचुरियन