Jan 6, 2023

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाली टीम

Navin Chauhan

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के अर्शदीप सिंह ने पांच नो बॉल क्या फेंकी हर जगह इसकी चर्चा होने लगी कि किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी है।

Credit: Arshdeep-Singh

इसके अलावा प्रशंसक ये गणित भी जोड़ने लगे की किस टीम के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। आइए इसी रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

Credit: Arshdeep-Singh

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है। पाकिस्तानी गेंदबाज इंटरनेशनल टी20 में नो बॉल का शतक पूरा करने से केवल 1 कदम दूर हैं। उनके खाते में 99 नो-बॉल हैं।

Credit: official-logo-Images

पाकिस्तान के बाद इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अबतक कुल 97 नो बॉल फेंकी हैं।

Credit: official-logo-Images

सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाली अंतरराष्ट्रीय टीमों में तीसरे पायदान पर अनुशासित मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम है। उनके गेंदबाजों ने अबतक 95 नो बॉल फेंकी हैं।

Credit: official-logo-Images

बांग्लादेश की टीम अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंफने के मामले में 95 नो बॉल के साथ चौथे पायदान पर काबिज है।

Credit: official-logo-Images

टीम इंडिया के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में कुल 92 नो बॉल दर्ज हैं और वो इस शर्मनाक सूची में पांचवें पायदान पर है। इन 92 नो बॉल में से 14 अर्शदीप ने फेंकी हैं।

Credit: official-logo-Images

दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के खाते में 87 नो-बॉल दर्ज है और वो सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाली टीमों की सूची में छठे स्थान पर है।

Credit: official-logo-Images

साल 2022 में टी20 विश्न कप जीतने वाले इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले देशों की सूची में 81 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर है।

Credit: official-logo-Images

साल 2022 में टी20 विश्न कप जीतने वाले इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले देशों की सूची में 81 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर है।

Credit: official-logo-Images

श्रीलंका की टीम अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे कम नो बॉल फेंकने वाली बड़ी टीम है। अबतक उसने खिलाड़ियों ने कुल 78 नो बॉल फेकी हैं।

Credit: official-logo-Images

Thanks For Reading!

Next: अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज