Sep 15, 2023
जब एशिया कप 2023 में पाकिस्तान ने प्रवेश किया था तब वे आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग्स में दुनिया की नंबर.1 टीम थे।
Credit: AP
पहले मैच में नेपाल को करारी शिकस्त दी और उसके बाद बारिश से रद्द हुए मैच में भारत के खिलाफ भी उनकी गेंदबाजी का दमखम देखकर सबने तारीफें कीं।
Credit: AP
इसके बाद सुपर-4 राउंड शुरू हुआ जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने आईं।
Credit: AP
इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों ने पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया।
Credit: AP
भारत ने वनडे इतिहास में पाकिस्तान पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और 228 रन से मैच जीता। ये धुनाई इतनी भारी पड़ी कि नेट रन रेट धड़ाम हो गया।
Credit: AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत से हार मिली तो रैंकिंग में भी उनके नंबर डगमगाने लगे।
Credit: AP
थोड़ी कसर जो बाकी थी वो श्रीलंका ने पूरी कर दी और पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। साथ ही रैंकिंग में गहरी चोट भी दे दी है।
Credit: AP
एक झटके में पाकिस्तान कुछ ही मैचों बाद अब नंबर.1 वनडे टीम से खिसकते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि दूसरे स्थान पर भारत है।
Credit: AP
इन वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है लेकिन ये स्थिति भी जल्द पलट सकती है। भारत के पास भी फिर नंबर.1 बनने का मौका रहेगा।
Credit: AP
नंबर.1 ऑस्ट्रेलिया 118 अंक , नंबर. 2 भारत 116 अंक, नंबर.3 पाकिस्तान 115 अंक, नंबर.4 इंग्लैंड 103 अंक और नंबर.5 न्यूजीलैंड 102 अंक।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More