Sep 15, 2023

नंबर.1 बनकर आए थे, ताजा ODI रैंकिंग देखकर रो देगा पाकिस्तान

शिवम अवस्थी

खुशी-खुशी आए थे

जब एशिया कप 2023 में पाकिस्तान ने प्रवेश किया था तब वे आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग्स में दुनिया की नंबर.1 टीम थे।

Credit: AP

IND vs SL Live Score Updates

आते ही मचाया धमाल

पहले मैच में नेपाल को करारी शिकस्त दी और उसके बाद बारिश से रद्द हुए मैच में भारत के खिलाफ भी उनकी गेंदबाजी का दमखम देखकर सबने तारीफें कीं।

Credit: AP

सुपर-4 में फिर भारत के सामने आए

इसके बाद सुपर-4 राउंड शुरू हुआ जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने आईं।

Credit: AP

गरज पड़े कोहली और राहुल

इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों ने पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया।

Credit: AP

भारी पड़ी धुनाई

भारत ने वनडे इतिहास में पाकिस्तान पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और 228 रन से मैच जीता। ये धुनाई इतनी भारी पड़ी कि नेट रन रेट धड़ाम हो गया।

Credit: AP

इस हार ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत से हार मिली तो रैंकिंग में भी उनके नंबर डगमगाने लगे।

Credit: AP

बची-कुची कसर श्रीलंका ने पूरी कर दी

थोड़ी कसर जो बाकी थी वो श्रीलंका ने पूरी कर दी और पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। साथ ही रैंकिंग में गहरी चोट भी दे दी है।

Credit: AP

नंबर.1 से बन गए नंबर.3

एक झटके में पाकिस्तान कुछ ही मैचों बाद अब नंबर.1 वनडे टीम से खिसकते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि दूसरे स्थान पर भारत है।

Credit: AP

रैंकिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया

इन वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है लेकिन ये स्थिति भी जल्द पलट सकती है। भारत के पास भी फिर नंबर.1 बनने का मौका रहेगा।

Credit: AP

ये हैं ताजा वनडे रैंकिंग की टॉप-5 टीमें

नंबर.1 ऑस्ट्रेलिया 118 अंक , नंबर. 2 भारत 116 अंक, नंबर.3 पाकिस्तान 115 अंक, नंबर.4 इंग्लैंड 103 अंक और नंबर.5 न्यूजीलैंड 102 अंक।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले चुने 5 धाकड़ खिलाड़ी