Jul 9, 2024

पेरिस ओलंपिक के मेडल में है ये अनोखी खासियतें

Navin Chauhan

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें समर ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है।

Credit: Paris-Olympics

फ्रांस की राजधानी पेरिस में तीसरी बार ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है।

Credit: Paris-Olympics

इन खेलों में 196 देशों के 10 हजार से ज्यादा एथलीट भाग लेने जा रहे हैं।

Credit: Paris-Olympics

पेरिस में 100 साल बाद ओलंपिक खेलों हो रहे आयोजक उसे यादगार बनाना चाहते हैं।

Credit: Paris-Olympics

पिछली बार साल 1924 में पेरिस ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी की थी।

Credit: Paris-Olympics

पेरिस में 100 साल बाद ओलंपिक खेलों हो रहे आयोजक उसे यादगार बनाना चाहते हैं।

Credit: Paris-Olympics

ऐसे में पेरिस ओलंपिक में जो मेडल दिए जाएंगे उन्हें भी ऐतिहासिक रूप दिया गया है।

Credit: Paris-Olympics

इस बार दिए जाने वाले पदकों में ऐतिहासिक एफिल टॉवर का एक टुकड़ा लगाया गया है।

Credit: Paris-Olympics

गोल्ड, सिल्वर और कांस्य सभी पदकों में षटकोण( हेक्सागोनल) आकार का आयरन पीस लगा है।

Credit: Paris-Olympics

मेडल का व्यास 85 mm, मोटाई 9.2 mm है। गोल्ड मेडल 529, सिल्वर 525 और कांस्य 455 ग्राम का है

Credit: Paris-Olympics

ओलंपिक 2024 के लिए कुल 5,084 मेडल बनाए गए हैं मेडल में ब्रेल लिपि में भी जानकारी लिखी है।

Credit: Paris-Olympics

Thanks For Reading!

Next: टी20 वर्ल्ड कप में बिना मैच खेले 5 करोड़ पाने वाले 3 भारतीय