Nov 27, 2023
जब पैट कमिंस ने स्टेडियम को बनाया लाइब्रेरी
समीर कुमार ठाकुरपैट कमिंस ने वर्ल्ड कप फाइनल में विराट के विकेट को लेकर एक खुलासा किया।
पैट कमिंस ने बताया कि कैसे खचाखच भरा नरेंद्र स्टेडियम कुछ पल के लिए सन्नाटे से भर गया।
फाइनल में विराट और राहुल तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर वापसी करने के प्रयास में थी।
इस बीच 29वें ओवर में पैट कमिंस ने टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया।
उन्होंने 54 रन पर खेल रहे विराट कोहली को प्ले-डाउन कर साझेदारी तोड़ दी।
विराट के आउट होते ही लाखों की संख्या में बैठे फैन सन्नाटे से भर गए।
नतीजा टीम इंडिया केवल 240 रन ही बना पाई और वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।
कमिंस ने बताया कुछ पल के लिए पूरा स्टेडियम ऐसे शांत हुआ जैसे लाइब्रेरी हो।
ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में छठी बार वर्ल्ड कप जीता।
पूरे वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गए।
Thanks For Reading!
Next: IPL के ये हैं टॉप-10 शहंशाह, किंग कोहली टॉप
Find out More