Nov 27, 2023

जब पैट कमिंस ने स्टेडियम को बनाया लाइब्रेरी

समीर कुमार ठाकुर

पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप फाइनल में विराट के विकेट को लेकर एक खुलासा किया।

Credit: AP

पैट कमिंस ने बताया कि कैसे खचाखच भरा नरेंद्र स्टेडियम कुछ पल के लिए सन्नाटे से भर गया।

Credit: AP

फाइनल में विराट और राहुल तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर वापसी करने के प्रयास में थी।

Credit: AP

इस बीच 29वें ओवर में पैट कमिंस ने टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया।

Credit: AP

उन्होंने 54 रन पर खेल रहे विराट कोहली को प्ले-डाउन कर साझेदारी तोड़ दी।

Credit: AP

विराट के आउट होते ही लाखों की संख्या में बैठे फैन सन्नाटे से भर गए।

Credit: AP

नतीजा टीम इंडिया केवल 240 रन ही बना पाई और वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।

Credit: AP

कमिंस ने बताया कुछ पल के लिए पूरा स्टेडियम ऐसे शांत हुआ जैसे लाइब्रेरी हो।

Credit: AP

ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में छठी बार वर्ल्ड कप जीता।

Credit: AP

पूरे वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: IPL के ये हैं टॉप-10 शहंशाह, किंग कोहली टॉप

Find out More