Jan 3, 2024

पैट कमिंस ने मारी पंजे की हैट्रिक, देखता रह गया पाकिस्तान

शिवम अवस्थी

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान तीसरा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ और पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उतरी। शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया।

Credit: AP

दोनों ओपनर शून्य पर आउट

पाकिस्तान के दोनों ओपनर इस पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। अब्दुल्लाह को स्टार्क ने आउठ किया जबकि अयूब को हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान बाबर आजम और शान मसूद पिच पर टिक गए।

Credit: AP

फिर कप्तान ने पकड़ी रफ्तार

इसके बाद कप्तान पैंट कमिंस ने अपने हाथ में गेंद ली। इससे पिछले मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 5-5 विकेट लिए थे इसलिए कमिंस से सबसे ज्यादा उम्मीदें की जा रही थीं।

Credit: AP

आते ही बाबर को पहुंचाया पवेलियन

पैट कमिंस ने आते ही कुछ देर में कप्तान बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखाकर अपना खाता खोल लिया। लेकिन इसके बाद वो थमे नहीं।

Credit: AP

सबको किया हैरान

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक करके हर पाकिस्तानी बल्लेबाज को हैरान-परेशान किया। उन्होंने बाबर के बाद शकील, रिजवान, साजिद और अंत में हसन अली का विकेट भी ले डाला।

Credit: AP

कमिंस ने मारा 'पंजा'

पैट कमिंस ने पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों को आउट करके धमाल मचा दिया। उन्होंने चार बल्लेबाजों को कैच आउट कराया, जबकि एक बल्लेबाज को LBW किया। उन्होंने 18 ओवर में 1 मेडन करते हुए 61 रन लुटाकर 5 विकेट लिए।

Credit: AP

पंजे की हैट्रिक

पैट कमिंस ने इसी के साथ पंजे की हैट्रिक लगा दी है। यानी लगातार तीन टेस्ट पारियों में उन्होंने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिया है।

Credit: AP

गेंद उठाई, तालियां गूंजी

इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की दोनों पारियों में पैट कमिंस को गेंद उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने का मौका मिला था, और अब सिडनी में भी पहली पारी में ये नजारा देखा गया।

Credit: AP

पाकिस्तान ने बनाए 313 रन

ओपनर्स को शून्य पर खोने के बाद पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की थी लेकिन पैट कमिंस के 5 विकेटों के बावजूद उन्होंने 313 रन बनाए।

Credit: AP

IPL के करोड़पति छाए

आईपीएल 2024 की नीलामी में सर्वाधिक रकम हासिल करने वाले पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये) ने 5 विकेट लिए और मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) ने 2 विकेट लिए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: 9वें नंबर के जमाल का कमाल, कंगारुओं की निकाली हवा