Dec 30, 2022

दिग्गजों को छोड़ नंबर वन बना ये क्रिकेटर, हुआ सबसे ज्यादा सर्च

Navin Chauhan

गूगल ने साल 2022 के समाप्त होने से पहले वर्ष में सबसे ज्यादा सर्च किए गए विभिन्न तरह के ट्रेंड की सूची जारी की है।

Credit: Instagram-PravinTambe

इस ट्रेंड में एक चौंकाने वाला आंकड़ा उभरकर सामने आया है। मुंबई के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण तांबे गूगल में साल 2022 में सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी रहे।

Credit: Instagram-PravinTambe

प्रवीण तांबे ने इंटरनेट पर सर्च किए जाने के मामले में विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

Credit: Instagram-PravinTambe

आईपीएल जहां भारत में पिछले साल सर्च किया जाने वाला स्पोर्ट्स इवेंट रहा। वहीं खिलाड़ियों के मामले में बाजी प्रवीण तांबे ने मार ली।

Credit: Instagram-PravinTambe

08 अक्टूबर 1971 को मुंबई में जन्मे प्रवीण तांबे के नंबर वन पर आने की वजह उनकी बायोपिक कौन प्रवीण तांबे? रही।

Credit: Instagram-PravinTambe

इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने प्रवीण तांबे की भूमिका अदा की और दुनिया को उनके क्रिकेट के लिए जुनून और संघर्ष से रूबरू कराया।

Credit: Instagram-PravinTambe

जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म कौन प्रवीण तांबे? बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकी लेकिन वो लोगों तक प्रवीण के संघर्ष और और उनकी प्रेरित करने वाली कहानी पहुंचाने में सफल रहे।

Credit: Instagram-PravinTambe

बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले प्रवीण तांबे को 41 साल की उम्र में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। वो उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा मंच था।

Credit: Instagram-PravinTambe

उसी साल उनका मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने का सपना भी ओडिशा के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पूरा हो गया।

Credit: Instagram-PravinTambe

मुंबई के लिए तांबे को रणजी ट्रॉफी में दो मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो केवल 2 विकेट हासिल कर सके।

Credit: Instagram-PravinTambe

मुंबई के लिए तांबे को रणजी ट्रॉफी में दो मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो केवल 2 विकेट हासिल कर सके।

Credit: Instagram-PravinTambe

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा वो गुजरात लॉयन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेले।

Credit: Instagram-PravinTambe

ताबें कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे।

Credit: Instagram-PravinTambe

तांबे ने आईपीएल में 2013 से 2016 के बीच 33 मैच खेले और इस दौरान 30.46 के औसत और 7.75 इकोनॉमी के साथ कुल 28 विकेट अपने नाम किए।

Credit: Instagram-PravinTambe

तांबे ने साल 2013 में अपने पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया था।

Credit: Instagram-PravinTambe

Thanks For Reading!

Next: साल 2022 में टेस्ट में ये 10 खिलाड़ी रहे रनों के मामले में बेस्ट