Aug 4, 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर 5 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

शिवम अवस्थी

भारत में फिर हो रहा है वर्ल्ड कप

पिछली बार जब 2011 में भारतीय जमीन पर वनडे विश्व कप हुआ था जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। भारत ने 28 साल का सूखा खत्म किया था और इस बार भी फैंस एक बार फिर ऐसा ही चाह रहे होंगे।

Credit: ICC/Twitter

भारत-पाकिस्तान पर सबकी नजरें

हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों पर सभी की नजरें रहेंगी। भारत जहां प्रबल दावेदार है, वहीं पाकिस्तान को भी कम नहीं आंक सकते।

Credit: AP

ऑस्ट्रेलिया को नजरअंदाज करना मुश्किल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं, वो एक बार फिर ट्रॉफी के प्रबल दावेदार होंगे। वे सर्वाधिक 5 बार के चैंपियन हैं।

Credit: AP

ये हैं मौजूदा चैंपियन

फिलहाल 2019 का विश्व कप खिताब जीतकर इंग्लैंड मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है। वो उनका पहला वनडे खिताब था और इस बार वो उसका बचाव करने उतरेंगे।

Credit: ICC/Twitter

शुरू हुई भविष्यवाणियां

​इसी बीच कई दिग्गजों ने अभी से विश्व कप 2023 को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी हैं। कुछ ने अंतिम4 टीमें अभी से बता दी हैं तो कुछ बेस्ट खिलाड़ियों के नाम बता दे रहे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा अब तक।

Credit: ICC/Twitter

वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी

सहवाग ने भविष्यवाणी की है कि इस बार के विश्व कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। जबकि जसप्रीत बुमराह (अगर फिट रहे) और मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेंगे।

Credit: Twitter

मोहम्मद कैफ का प्रेडिक्शन

मोहम्मद कैफ ने भारतीय फैंस को थोड़ा डराने वाला प्रेडिक्शन किया है। उनके मुताबिक टीम इंडिया अभी कागजों पर कमजोर नजर आ रही है। खासतौर पर अगर बुमराह अगर फिट नहीं हुए तो भारत के लिए जीतना आसान नहीं होगा।

Credit: Instagram

मुथैया मुरलीथरन की भविष्यवाणी

श्रीलंका के महान पूर्व स्पिनर व कोच मुथैया मुरलीथरन ने कहा है कि इस विश्व कप में स्पिनर्स का दबदबा रहेगा। आदिल राशिद और राशिद खान सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर होंगे। अगर रविंद्र जडेजा सभी मैच खेले तो वो भी दौड़ में होंगे।

Credit: Twitter

इयोन मोर्गन की भविष्यवाणी

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने अभी से टॉप-4 टीमों की भविष्वाणी कर दी है। उनके मुताबिक सेमीफाइनल में इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान होंगे।

Credit: AP

ग्लेन मैकग्रा की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भी मोर्गन की तरह ही भविष्यवाणी की है और उनके मुताबिक सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें पहुंचेंगी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: T20 विश्व कप में टीम इंडिया को शर्मसार करने वाले ने लिया संन्यास

Find out More