मारो मुझे मारो: PSL फाइनल का फोटो शूट ट्रक के अंदर और बाहर

TNN Sports Desk

Mar 18, 2024

ये है पीएसएल की चमचमाती ट्रॉफी।

Credit: PSL

पीएसएल का 9वां फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाईटेड के बीच होगा।

Credit: PSL

इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले दोनों कप्तान का फोटो शूट तेजी से वायरल हो रहा है।

Credit: PSL

पीएसएल फाइनल का यह फोटो शूट ट्रक के भीतर और बाहर किया गया।

Credit: PSL

ट्रक में कराए गए फोटो शूट के कारण लोग इसे खूब ट्रोल कर रहे हैं।

Credit: PSL

दरअसल PSL की तुलना पाकिस्तान IPL से करता आया है।

Credit: PSL

ऐसे में पीएसएल का जो फोटो शूट हुआ है फैंस उसका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

Credit: PSL

फोटो शूट में ये इस्लामाबाद यूनाईटेड के कप्तान शादाब खान हैं।

Credit: PSL

इस फोटो में मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं।

Credit: PSL

दोनों टीम का यह पहला पीएसएल फाइनल है।

Credit: PSL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हद कर दी..इतना है पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का कैश प्राइज

ऐसी और स्टोरीज देखें