Aug 25, 2023

ODI में 21 की उम्र में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

Navin Chauhan

अफगान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने दूसरे वनडे में पाक गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

गुरबाज ने 151 गेंद में 151 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

गुरबाज ने अपनी इस शतकीय पारी के साथ सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

गुरबाज 21 की उम्र में वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

गुरबाज के खाते में 21 की उम्र में 5 शतक हो गए हैं जो कि सचिन से एक ज्यादा हैं।

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

21 की उम्र में वनडे में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्विंटन डिकॉक के नाम दर्ज है

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

डिकॉक के बाद इस मामले में दूसरे स्थान पर 5 शतक के साथ श्रीलंका के उपुल थरंगा हैं।

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

सूची में चौथे पायदान पर सचिन तेंदुलकर, इब्राहिम जादरान, शहरयार नफीस और पॉल स्टर्लिंग हैं।

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

सचिन, इब्राहिम, नसीफ और स्टर्लिंग ने 21 की उम्र तक 4-4 शतक जड़े।

Credit: Rahmanullah-Gurbaz/ICC/PTI

Thanks For Reading!

Next: विराट का बल्ला पाक के खिलाफ उगलता है आग, देखिए रिकॉर्ड