Mar 6, 2024

दो दिन में दो बार दिखेगा टेस्ट इतिहास का दुर्लभ संयोग

Navin Chauhan

धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।

Credit: AP/ICC

टीम इंडिया की रांची टेस्ट में जीत के बाद धर्मशाला टेस्ट महज औपचारिकता रह गया है।

Credit: AP/ICC

लेकिन ये मुकाबला रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयर्स्टो के लिए बेहद अहम होने जा रहा है।

Credit: AP/ICC

धर्मशाला टेस्ट दोनों ही प्लेयर्स के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होगा।

Credit: AP/ICC

टेस्ट क्रिकेट में दो या उससे अधिक प्लेयर्स का एक साथ 100वां टेस्ट खेलना दुर्लभ संयोग है।

Credit: AP/ICC

टेस्ट क्रकेट इतिहास में ऐसा चौथी बार होगा जब दो खिलाड़ी एक साथ 100वां टेस्ट खेलेंगे।

Credit: AP/ICC

टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार साल 2000 में ओल्ड ट्रैफर्ड में हुआ था।

Credit: AP/ICC

इंग्लैंड-विंडीज टेस्ट के दौरान माइकल आर्थटन और एलेक स्टीवर्ट ने 100वां टेस्ट खेला था।

Credit: AP/ICC

साल 2006 में दूसरी बार ऐसा सेंचूरियन में द. अफ्रीका-न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान हुआ था।

Credit: AP/ICC

उस मुकाबले में तो दो नहीं तीन प्लेयर्स ने एक साथ अपना 100वां टेस्ट खेला था।

Credit: ICC-Twitter

ये तीन खिलाड़ी थे दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, शॉन पोलक और स्टीफन फ्लेमिंग।

Credit: ICC-Twitter

यही नहीं 8 मार्च,2024 से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में भी ऐसा होगा।

Credit: AP/ICC

क्राइस्टचर्च टेस्ट टिम साउदी-केन विलियमसन दोनों ही प्लेयर्स के करियर का 100वां टेस्ट होगा

Credit: AP/ICC

Thanks For Reading!

Next: WWE में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 स्टार्स