Aug 4, 2023

T20I डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने टॉप-5 वाले भारतीय

Navin Chauhan

तिलक वर्मा ने विंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की धमाकेदार शुरुआत की।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 39 रन की पारी खेली।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

वर्मा ने लगातार दो छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय टी20 में आतिशी अंदाज में रनों का खाता खोला।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

39 रन की पारी में तिलक वर्मा ने 177.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के भी जड़े।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

इस पारी के दौरान तिलक डेब्यू मैच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

टी20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज है।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

अजिंक्य रहाणे ने अपने डेब्यू टी20आई में 61 रन की पारी खेली थी।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

इस मामले में दूसरे पायदान पर ईशान किशन हैं। उन्होंने डेब्यू मैच में 56 रन बनाए थे।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

इस भारतीय सूची में तीसरे स्थान पर हैं ​मुरली विजय, उन्होंने डेब्यू टी20 में 48 रन बनाए थे

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

एस बद्रीनाथ इस सूची में 43 रन की पारी के साथ चौथे पायदान पर हैं।

Credit: AP/BCCI/Tilak-Verma

Thanks For Reading!

Next: 6 महीने बाद कुल-चा की साथ वापसी