Jan 19, 2024

​विराट के साथी ने अंग्रेजों के उड़ाए होश, छक्कों की लगा दी झड़ी

Siddharth Sharma

​भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है।

Credit: icc-twitter

​इस मेगा सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मैच खेला जा रहा है।

Credit: Twitter

इस अनाधिकारिक टेस्ट मैच में विराट के साथी रजत पाटीदार ने धमाल मचाया है।

Credit: Rajat-Patidar-instagram

​इंडिया ए के लिए रजत पाटीदार अकेले शेर बनकर खड़े हुए।

Credit: Rajat-Patidar-instagram

​उन्होंने 151 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को अच्छे स्कोर की ओर ले गए।

Credit: Rajat-Patidar-instagram

​रजत ने इस दौरान 6 छक्के भी जड़े और तेजी से रन बनाए।

Credit: Rajat-Patidar-instagram

​पाटीदार आईपीएल में विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए खेलते हैं।

Credit: Rajat-Patidar-instagram

​वे लगातार शानदार परफॉर्म कर रहे हैं हालांकि वे टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

Credit: Rajat-Patidar-instagram

​उन्होंने द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारत के लिए डेब्यू किया था।

Credit: Rajat-Patidar-instagram

​रजत पाटीदार चोट के बाद अब आईपीएल 2024 में वापसी करने वाले हैं।

Credit: Rajat-Patidar-instagram

Thanks For Reading!

Next: दो कंगारुओं का कहर, सवा दो दिन में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच खत्म