Jan 23, 2025

IND vs ENG दूसरे T20 में ऐसी हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग-11

Navin Chauhan

​संजू सैमसन​

दूसरे टी20 मुकाबले में भी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन उतरेंगे। कोलकाता में संजू ने 20 गेंद में 26 रन बनाए।

Credit: AP

​अभिषेक शर्मा​

चेन्नई में भी सैमसन का साथ बतौर ओपनर देने अभिषेक शर्मा उतरेंगे। अभिषेक ने कोलकाता में 34 गेंद में 79 रन की आतिशी पारी खेली।

Credit: AP

​​तिलक वर्मा​​

भारत के लिए चेन्नई में तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा उतरेंगे। कप्तान सूर्या कोलकाता में इस नंबर पर अपना खाता नहीं खोल सके जबकि तिलक ने 16 रन की नाबाद पारी खेली।

Credit: AP

​सूर्यकुमार यादव​

टीम इंडिया के लिए दूसरे टी20 में सूर्या चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। कोलकाता में खाता नहीं खोल पाने के बाद सूर्या के लिए फॉर्म में वापसी करना जरूरी है। तीन नंबर पर वो नाकाम रहे।

Credit: AP

You may also like

T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने ...
धोनी ने नहीं इस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे...

​​हार्दिक पांड्या​

चेन्नई में भी भारत के लिए दूसरे पेसर की भूमिका में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे। हार्दिक पांड्या हालांकि कोलकाता में थोड़े महंगे साबित हुए उन्होंने 42 रन देकर 2 विकेट झटके।

Credit: AP

​​रिंकू सिंह​

टीम इंडिया के लिए सातवें स्थान पर बतौर फिनिशर टीम में रिंकू सिंह होंगे। कोलकाता में रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

Credit: AP

​नीतीश रेड्डी​

​कोलकाता में जीत के बाद भारतीय एकादश में नीतीश रेड्डी चेन्नई में भी बने रहेंगे। उन्हें गेंदबाजी या बल्लेबाजी दोनों का मौका कोलकाता में नहीं मिला।

Credit: AP

​अक्षर पटेल​​

टीम इंडिया के नए उपकप्तान अक्षर पटेल चेन्नई में भी एकादश में बने रहेंगे। उन्होंने कोलकाता में 22 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए थे।

Credit: AP

​​रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर​​

भारतीय टीम चेन्नई में प्लेइंग-11 में एकलौता बदलाव रवि बिश्नोई के बदले लोकल ब्वॉय वॉशिंगटन सुंदर के रूप में कर सकती है। हालांकि इसकी संभावना भी बेहद कम है।

Credit: AP

​​अर्शदीप सिंह​

अर्शदीप सिंह एक बार फिर चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर भारत के एकादश में एकलौते स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज होंगे। उन्होंने कोलकाता में भारत को 2 विकेट लेकर अच्छी शुरुआत दिलाई थी। ये काम उन्हें चेन्नई में भी करना होगा।

Credit: AP

​​वरुण चक्रवर्ती​

मिस्ट्री स्पिनप वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता में तीन विकेट 23 रन देकर लिए और मैन ऑफ द मैच बने। वो भी प्लेइंग-11 में बने रहेंगे।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ऐसी और स्टोरीज देखें