Aug 9, 2023
वनडे विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और अब टूर्नामेंट शुरू होने में दो महीने से कम का समय बाकी है।
Credit: Twitter
इसी के साथ भारतीय फैंस के बीच जो सबसे बड़ा चर्चा का विषय बन चुका है, वो ये है कि विश्व कप के लिए टीम इंडिया में किसको-किसको जगह मिलेगी।
Credit: AP
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति कुछ ही समय बाद विश्व कप के लिए टीम पर विचार करना तेज कर देगी और भारत में होने वाले इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी।
Credit: Instagram
अब तमाम दिग्गज विश्व कप के लिए भारतीय टीम को लेकर अपनी-अपनी राय देने लगे हैं। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी चयनकर्ताओं से एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग कर डाली है।
Credit: Instagram
अश्विन बोले- विश्व कप को लेकर तिलक वर्मा की दावेदारी मजबूत है। अगर हमारे पास पर्याप्त बैकअप नहीं हुए तो क्या वे विकल्प के रूप में तिलक वर्मा के नाम पर विचार करेंगे?
Credit: AP
अश्विन के मुताबिक तिलक वर्मा के बारे में रोमांचक चीज यह है कि वो बाएं हाथ का बल्लेबाज है और टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। ऐसे में वो एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
Credit: AP
अश्विन का ये भी मानना है कि ज्यादातर टीमों के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए अंगुली से स्पिन कराने वाला गेंदबाज नहीं है। यही कारण है कि तिलक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
Credit: AP
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज में अपना डेब्यू करते हुए शुरुआती तीनों टी20 मैचों में धमाल मचाया है। पहले टी20 में 39 रन, दूसरे टी20 में 51 रन और तीसरे टी20 में नाबाद 49 रनों की पारी खेली है। आईपीएल में भी वो शानदार साबित हुए थे।
Credit: AP
वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर विश्व कप 2023 तक फिट हो पाएंगे या नहीं ये भी अभी तय नहीं है। सर्जरी करा चुके हैं लेकिन खुद को पूरी तरह फिट साबित करने का पर्याप्त समय बाकी नहीं दिखता।
Credit: BCCI/Twitter
बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सिर्फ रविंद्र जडेजा ही इस समय लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में अश्विन के मुताबिक तिलक वर्मा को बैकअप के रूप में टीम में शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
Credit: AP
Thanks For Reading!