पंजे खोलने में अव्वल अश्विन, पीछे छूट गए कुंबले
समीर कुमार ठाकुर
Mar 9, 2024
रविचंद्रन अश्विन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ड्रीम सीजन रहा।
Credit: X/ICC
अश्विन 26 विकेट लेकर इस सीरीज के लीडिंग विकेट टेकर रहे।
Credit: X/ICC
धर्मशाला टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट झटके।
Credit: X/ICC
अश्विन ने दूसरी पारी में फाइफर लिया और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Credit: X/ICC
टेस्ट करियर में यह अश्विन की 36वीं फाइफर थी और उन्होंने अब अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया।
Credit: X/ICC
अश्विन अब टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए।
Credit: X/ICC
100 टेस्ट में अश्विन के नाम अब 36 फाइफर है।
Credit: X/ICC
इस सूची में अनिल कुंबले अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
Credit: X/ICC
कुंबले के नाम 132 टेस्ट मैच में 35 फाइफर हैं।
Credit: X/ICC
103 टेस्ट में 25 फाइफर के साथ हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं।
Credit: X/ICC
Ravichandran Ashwin Has Most five wicket haul for India in Test cricket Surpass Anil Kumble
Tap to visit TimesNow Hindi
Times Now Navbharat