Jul 15, 2023
अश्विन के सामने बाप-बेटे दोनों फेल, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
समीर कुमार ठाकुर
अश्विन ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है।
Credit: icc
उन्होंने मैच के पहले ही सेशन में दो विकेट झटके।
Credit: icc
उन्होंने पहले विकेट के तौर पर तेजनारायण चंद्रपॉल को बोल्ड किया।
Credit: icc
इसके साथ ही बाप-बेटे को आउट करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
Credit: icc
इससे पहले उन्होंने तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को भी अपना शिकार बनाया था।
Credit: icc
अश्विन ने अपने डेब्यू टेस्ट में शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था।
Credit: icc
उन्होंने इस मैच में अपना दूसरा शिकार कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को बनाया
Credit: icc
5
Credit: icc
अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं मिली थी।
Credit: icc
Credit: icc
mcc advice
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: वुमेंस क्रिकेटरों की बल्ले-बल्ले, आईसीसी ने प्राइज मनी की बराबर
ऐसी और स्टोरीज देखें