IPL 2025 की इस प्लेइंग 11 में है बेस्ट स्पिनर तिकड़ी, इनकी फिरकी घुमा देगी

Shivam Awasthi

Jan 20, 2025

IPL के बेस्ट स्पिनर कौन

IPL 2025 में तमाम टीमों का जोर प्लेइंग 11 में बेहतरीन स्पिनर्स को रखना होगा।

Credit: X

भारतीय पिचों का फायदा

टूर्नामेंट भारतीय पिचों पर होगा ऐसे में स्पिनर्स की बहुत अहम भूमिका होने वाली है।

Credit: BCCI/IPL

स्पिनर्स पर दांव

इसी को देखते हुए स्पिनर्स पर नीलामी के दौरान अच्छा पैसा भी लुटाया गया है।

Credit: BCCI/IPL

सर्वश्रेष्ठ ट्रिपल स्पिन अटेक

आईपीएल 2025 में CSK के पास सबसे अच्छा ट्रिपल स्पिन अटैक होगा, खुद देख लीजिए।

Credit: BCCI/IPL

1. रविचंद्रन अश्विन

चेन्नई सुपर किंग्स में भारत का ये महान स्पिनर वापसी कर रहा है। हाल में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

Credit: BCCI/IPL

अश्विन के शानदार आंकड़े

अश्विन के पास 212 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 180 विकेट लिए हैं।

Credit: BCCI/IPL

2. नूर अहमद

अफगानिस्तान का ये युवा स्पिनर विश्व क्रिकेट में नई हलचल है। वो जिस टीम में जाते हैं गजब करते हैं।

Credit: X

नूर के पास कितने विकेट

नूर अहमद ने अब तक IPL के 23 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। जबिक टी20 क्रिकेट में 144 विकेट झटक चुके हैं।

Credit: SA20

3. रविंद्र जडेजा

भारत के ये दिग्गज स्पिनर ऑलराउंडर चेन्नई की सबसे बड़ी ताकत रहा है और इस बार भी होगा।

Credit: BCCI/IPL

जडेजा के आंकड़े

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने आईपीएल के 240 मुकाबलों में अब तक 160 विकेट झटके हैं और टी20 में उनके नाम 225 विकेट हैं।

Credit: BCCI/IPL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL में हर साल इन तीनों के लिए बजती हैं तालियां, फिर सब भुला देते हैं

ऐसी और स्टोरीज देखें