Mar 1, 2024
धर्मशाला टेस्ट रविचंद्रन अश्विन के लिए होगा स्पेशल
Navin Chauhanभारत-इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में सीरीज का पांचवां टेस्ट खेला जाएगा।
आर अश्विन के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होगा।
अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 14वें प्लेयर बन जाएंगे।
अश्विन ने 6 नवंबर, 2011 को विंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
Ravichandran7 मार्च 2024 को अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
इस मुकाम तक पहुंचने में अश्विन को 12 साल 3 महीने और 2 दिन लगे।
अश्विन मौजूदा टेस्ट सीरीज में 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे प्लेयर हैं।
मौजूदा सीरीज के राजकोट में आयोजित टेस्ट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का 100वां टेस्ट था।
वहीं जॉनी बेयर्स्टो ने रांची में भारत के खिलाफ करियर का 100वां टेस्ट खेला।
अबतक खेले 99 टेस्ट में अश्विन 507 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
99 टेस्ट में बल्ले से अश्विन 5 शतक सहित कुल 3309 रन बना चुके हैं।
Thanks For Reading!
Next: WWE स्टार्स जिनकी सालाना कमाई सबसे ज्यादा है
Find out More