Jun 28, 2023

विंडीज दौरे से पहले भगवान की शरण में पहुंचा दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर

शेखर झा

रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे।

Credit: Rivaba-Twitter

रवीद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के साथ आशापुरा मां मंदिर पहुंचे थे।

Credit: Rivaba-Twitter

रवींद्र जडेजा को विंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया है।

Credit: Rivaba-Twitter

रवींद्र जडेजा इन दिनों फॉर्म में चल रहे हैं।

Credit: Ravindra-Jadeja-Twitter

आईपीएल के फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।

Credit: Ravindra-Jadeja-Twitter

जडेजा की शानदार पारी की बदौलत गुजरात के खिलाफ चेन्नई ने जीत हासिल की थी।

Credit: Ravindra-Jadeja-Twitter

जडेजा ने आईपीएल के 16 मैचों में कुल 20 विकेट चटकाए थे।

Credit: Ravindra-Jadeja-Twitter

जडेजा अपनी टीम के दूसरे विकेटटेकर थे।

Credit: Ravindra-Jadeja-Twitter

जडेजा ने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में कुल 190 रन बनाए थे।

Credit: Ravindra-Jadeja-Twitter

विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम जुलाई के पहले हफ्ते में होगी।

Credit: Ravindra-Jadeja-Twitter

Thanks For Reading!

Next: खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स जिनके सामने मॉडल्स भी हैं फीकी