Dec 22, 2023
टॉम करन इंग्लैंड के 28 वर्षीय ऑलराउंडर हैं जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। फिलहाल इन दिनों बिग बैश लीग में खेल रहे हैं।
Credit: Instagram
बिग बैश लीग में टॉम करन सिडनी सिकसर्स टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल खास लय में भी नहीं हैं।
Credit: Instagram
ये कुछ दिन पहले का मामला है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ मैच से पहले टॉम करन पिच के संवेदनशील हिस्सों के करीब बार-बार चहलकदमी कर रहे थे।
Credit: Twitter/Spinexclusive
तभी वहां मौजूद फोर्थ अंपायर ने आकर टॉम करन को चेतावनी दी कि नियमों के मुताबिक वो पिच से दूर रहे हैं और अगर उन्हें रन अप का अभ्यास करना है तो वो किनारे से निकलें।
Credit: Twitter/Spinexclusive
फोर्थ अंपायर वहीं पर सुरक्षाकर्मी की तरह डटकर खड़े हो गए, लेकिन टॉम करन ने चेतावनी के बावजूद अपना रन अप लेना शुरू कर दिया।
Credit: Twitter/Spinexclusive
वो थमे नहीं और पूरी रफ्तार से दौड़ते हुए आए अंपायर को मजबूर कर दिया किनारे हटने के लिए और लगभग उनको धक्का ही दे दिया।
Credit: Twitter/Spinexclusive
टॉम करन यहीं नहीं रुके जब अंपायर ने उनकी इस हरकत के बाद उनको समझाने का प्रयास किया तो वो बहस भी करने लगे। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले की जांच के बाद कड़ा एक्शन लिया और टॉम को 4 बीबीएल मैचों के लिए बैन कर दिया गया है।
Credit: Twitter/Spinexclusive
अभी 19 दिसंबर को ही दुबई में हुई आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सभी को चौंकाते हुए टॉम करन को 1 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था, जबकि वो फॉर्म से बाहर नजर आ रहे हैं।
Credit: Instagram
टॉम करन एक ऐसे परिवार से आते हैं जहां कई क्रिकेटर मौजूद हैं। उनमें सबसे ऊपर उनके भाई सैम करन का नाम आता है जो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा हैं। दोनों भाई द हंड्रेड लीग में भी साथ खेले थे।
Credit: Instagram
सैम करन आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पिछली बार उनको पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर इतिहास रचा था और इस बार रिटेन किया। लेकिन आईपीएल 2024 नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की बोली ने उनको पीछे छोड़ दिया है।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More