Feb 6, 2024

इंग्लैंड पर दूसरे टेस्ट में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड

Times Now

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट मैच में उनके प्रदर्शन के लिए 4 अंक मिलते हैं। भारतीय कप्तान बल्लेबाजी में विफल रहे और दो पारियों में केवल 27 रन ही बना पाए। चौथे दिन उनकी कप्तानी की सराहना की गई।

Credit: AP

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल को पहली पारी में उनके दोहरे शतक के लिए पूरे 10 अंक मिलते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 290 गेंदों में शानदार 209 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 396 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Credit: AP

शुभमन गिल

शुभमन गिल को दूसरी पारी में उनके शानदार शतक के लिए 9 अंक मिलते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पर उनकी खराब फॉर्म के कारण दबाव था। शुभमन ने शानदार 104 रन बनाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए।

Credit: ANI

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने दो पारियों में 27 और 29 रन बनाए और उनके प्रदर्शन के लिए पांच अंक मिलते हैं। उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी। रजत पाटीदार को उनके 32 और 9 रन के स्कोर के लिए चार अंक मिलते हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू भी किया।

Credit: ANI

केएस भरत

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत बल्लेबाजी में विफल रहे और केवल 17 और 6 रन ही बना पाए। उन्होंने विकेटकीपिंग अच्छी की और उन्हें चार अंक मिलते हैं। भरत को बड़ी पारी खेलनी होगी नहीं तो वो टीम में जगह खो सकते हैं।

Credit: AP

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को उनके प्रदर्शन के लिए 7 अंक मिलते हैं। गेंद के साथ उन्होंने दो विकेट लिए, अक्षर ने दो पारियों में 27 और 45 रन बनाए। उन्होंने बल्ले के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Credit: ANI

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए और 49 रन बनाए। उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए सात अंक मिलते हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 499वां विकेट भी लिया और वह जादुई आंकड़े 500 की बस एक विकेट दूर हैं।

Credit: AP

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने स्पिनरों में सबसे ज्यादा विकेट लिए और चार बल्लेबाजों को आउट किया। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए छह अंक मिलते हैं। रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में आगे भी उनका स्थान बरकरार रहने की संभावना है।

Credit: ANI

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का एक बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया और पहली पारी में छह विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। भारत के उप-कप्तान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए पूरे 10 अंक मिलते हैं। वो मैन ऑफ द मैच भी रहे।

Credit: AP

मुकेश कुमार

मुकेश कुमार ने केवल एक विकेट लिया और टेस्ट क्रिकेट के मानकों के अनुसार उनका इकॉनमी रेट भी अधिक रहा। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए 2 अंक मिलते हैं। तीसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह दूसरे तेज गेंदबाज से बदली भी जा सकती है।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: IPL इतिहास में कप्तानों की सबसे मजबूत प्लेइंग-11