May 30, 2023

IPL के 16 सालों में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

अभिषेक गुप्ता

​IPL के 16 सालों के इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर हुआ।

Credit: AP

यह मैच 28 मई, 2023 को होना था, मगर बारिश के चलते यह 29 को शिफ्ट हुआ।

Credit: AP

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से आधा घंटा पहले पानी गिरने लगा था।

Credit: AP

बारिश अगले ढाई घंटे में रुक-रुककर होती ही रही, जिससे कुछ जगह पानी भर गया।

Credit: AP

आउटफील्ड में कवर न था, वहां पानी जमा हुआ। उसे सुखाने में एक घंटे से अधिक वक्त लगता।

Credit: AP

नियमों के मुताबिक, मैच कटआफ समय पर भी शुरू न होता तो फाइनल के लिए रिजर्व डे होता है।

Credit: AP

कटआफ समय के भीतर शुरू होने पर प्रति टीम पांच ओवर का मैच होता है।

Credit: AP

सोमवार को बारिश की भविष्यवाणी नहीं थी, जिससे पूरे बीस ओवर का मैच होने की आस थी।

Credit: AP

हालांकि, 29 मई 2023 को भी बारिश के चलते आईपीएल फाइनल रुका।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लंदन की बस में भी IPL फाइनल से चिपकी रही टीम इंडिया

ऐसी और स्टोरीज देखें