Aug 20, 2023
रिंकू सिंह का धमाकेदार आगाज, टूटते-टूटते बचा सूर्या का रिकॉर्ड
Navin Chauhanरिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू टी20आई पारी में धमाल मचा दिया।
रिंकू ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 21 गेंद में 38 रन जड़ दिए।
उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और तीन शानदार छक्के जड़े।
रिंकू का पहली टी20आई पारी में स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा।
रिंकू डेब्यू टी20आई में दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले भारतीय बन गए।
वो सूर्या का डेब्यू में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
सूर्यकुमार ने अपनी टी20आई डेब्यू में 183.87 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
सूर्या का रिकॉर्ड भले ही रिंकू नहीं तोड़ पाए लेकिन उन्होंने तिलक ईशान, रहाणे को पछाड़ दिया
तिलक वर्मा ने विंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में 177.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
वहीं ईशान ने पहली पारी में 175 और रहाणे ने 156.41 के स्टाइक रेट से बल्लेबाजी की।
Thanks For Reading!
Next: सातवें मैच में ही तिलक वर्मा ने की विराट के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी
Find out More