Aug 20, 2023

रिंकू सिंह का धमाकेदार आगाज, टूटते-टूटते बचा सूर्या का रिकॉर्ड

Navin Chauhan

रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू टी20आई पारी में धमाल मचा दिया।

Credit: BCCI-Twitter

रिंकू ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 21 गेंद में 38 रन जड़ दिए।

Credit: BCCI-Twitter

उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और तीन शानदार छक्के जड़े।

Credit: IPL

रिंकू का पहली टी20आई पारी में स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा।

Credit: IPL

रिंकू डेब्यू टी20आई में दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले भारतीय बन गए।

Credit: IPL

वो सूर्या का डेब्यू में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Credit: IPL

सूर्यकुमार ने अपनी टी20आई डेब्यू में 183.87 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

Credit: IPL

सूर्या का रिकॉर्ड भले ही रिंकू नहीं तोड़ पाए लेकिन उन्होंने तिलक ईशान, रहाणे को पछाड़ दिया

Credit: IPL

तिलक वर्मा ने विंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में 177.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

Credit: IPL

वहीं ईशान ने पहली पारी में 175 और रहाणे ने 156.41 के स्टाइक रेट से बल्लेबाजी की।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: सातवें मैच में ही तिलक वर्मा ने की विराट के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी