Feb 2, 2024

जब धोनी-धोनी की गूंज से रोए थे ऋषभ पंत

समीर कुमार ठाकुर

ऋषभ पंत ने एमएस धोनी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

पंत ने शुरुआती दिनों को याद किया जब गलती होने से स्टेडियम में धोनी-धोनी का नाम गूंजता था।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

पंत ने मोहाली क्रिकेट स्टेडियम का किस्सा सुनाया।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

मोहाली में मैच के दौरान शुरुआती दिनों में उनसे एक कैच छूटा था।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

उनके कैच छोड़ते ही पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज गया।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

पंत ने धोनी के साथ उनकी तुलना पर कहा कि वह इस बात से काफी डिस्टर्ब थे।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

मैच के बाद वह ड्रेसिंग रूम में जाकर रोते भी थे।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

पंत ने बताया कि वह तनाव के कारण मैं साँस नहीं ले पा रहे थे।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

पंत ने बताया कि इतना दबाव था और मुझे नहीं पता था कि क्या करूँ?

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

फिलहाल पंत कार दुर्घटना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की राह देख रहे हैं।

Credit: Instagram-Rishabh-Pant

Thanks For Reading!

Next: जहीर खान और सागरिका की 10 रोमांटिक तस्वीरें

Find out More