Oct 28, 2023

रियान पराग ने टी20 में वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया

Navin Chauhan

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं।

Credit: IPL/BCCI

रियान पराग गेंद और बल्ले दोनों से असम की टीम के लिए योगदान दे रहे हैं।

Credit: IPL/BCCI

उन्होंने ओडिशा के खिलाफ 19 गेंद में 45 रन की पारी के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत की थी।

Credit: IPL/BCCI

उस पारी के बाद पराग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार छह अर्धशतक टूर्नामेंट में जड़ दिए।

Credit: IPL/BCCI

रियान पराग टी20 क्रिकेट इतिहास में लगातार छह अर्धशतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं।

Credit: IPL/BCCI

टूर्नामेंट में 7 पारियों में 110 के औसत और 192.9 के स्ट्राइकरेट से वो 440 रन बना चुके हैं।

Credit: IPL/BCCI

इस दौरान वो गेंदबाजी में भी धमाल मचाते हुए 7 मैच में 9 विकेट झटकने में सफल रहे हैं।

Credit: IPL/BCCI

7 मैच में पराग ने 57*(33), 72(37), 76(39), 53*(29),76*(37),61(34),45(19) पारियां खेली हैं।

Credit: IPL/BCCI

पराग की असम की टीम ग्रुप बी में 7 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे पायदान पर चल रही है।

Credit: IPL/BCCI

शानदार कप्तानी के बल पर पराग असम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में सफल होते दिख रहे हैं

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: विश्व कप 2023 में चौकों-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज