Feb 2, 2024

इतिहास रचने वाले रैकेट लेकर PM से मिले बोपन्ना, देखें तस्वीरें

TNN Sports Desk

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर इतिहास रचा।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

वह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

रोहन इस खुशी को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी साझा किया।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

रोहन ट्रॉफी और ऐतिहासिक रैकेट लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा मुझे आज PM मोदी जी से मिलने का सौभाग्य मिला।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

​रैकेट को पीएम के सामने दिखाना मेरे लिए सम्मान की बात थी।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

​रोहन बोपन्ना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब था।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

​रोहन और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी इटली के सिमोन वावसोरी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

बोपन्ना ने साबित किया था कि जोश और जुनून के सामने उम्र मायने नहीं रखती।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

इतिहास रचने वाले बोपन्ना रैंकिंग में भी नंबर वन बन गए।

Credit: Insrgram-Rohan-Bopanna

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024 में डेब्यू करने वाले विदेशी स्टार

Find out More