Jan 7, 2024
T20I में हिटमैन के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड
समीर कुमार ठाकुररोहित शर्मा T20I में 4000 रन पूरा करने से केवल 147 रन दूर हैं।
T20I में रोहित शर्मा, विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
रोहित T20I में 3853 रन बना चुके हैं और कोहली से 155 रन पीछे है।
विराट कोहली के नाम 115 मैच में 4008 रन हैं।
रोहित के निशाने पर T20I में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।
फिलहाल रोहित 4 शतक लगाकर सूर्या की बराबरी पर खड़े हैं।
सूर्या ने 60 मैच में 4 शतक लगाए हैं।
अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित बाबर आजम से पीछे हैं।
रोहित बाबर से 1 अर्धशतक पीछे हैं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के नाम 30 अर्धशतक है।
टी20 में सर्वाधिक चौका लगाने के मामले में रोहित, विराट से 8 कदम दूर हैं।
कोहली के नाम 115 मैच में सर्वाधिक 356 चौके हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL में हैट्रिक लेने वाले भारतीय स्टार
Find out More