Jan 7, 2024

T20I में हिटमैन के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड

समीर कुमार ठाकुर

​रोहित शर्मा T20I में 4000 रन पूरा करने से केवल 147 रन दूर हैं।

Credit: ICC/BCCI

​T20I में रोहित शर्मा, विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Credit: ICC/BCCI

​रोहित T20I में 3853 रन बना चुके हैं और कोहली से 155 रन पीछे है।

Credit: ICC/BCCI

विराट कोहली के नाम 115 मैच में 4008 रन हैं।

Credit: ICC/BCCI

​रोहित के निशाने पर T20I में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।

Credit: ICC/BCCI

फिलहाल रोहित 4 शतक लगाकर सूर्या की बराबरी पर खड़े हैं।

Credit: ICC/BCCI

सूर्या ने 60 मैच में 4 शतक लगाए हैं।

Credit: ICC/BCCI

अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित बाबर आजम से पीछे हैं।

Credit: ICC/BCCI

रोहित बाबर से 1 अर्धशतक पीछे हैं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के नाम 30 अर्धशतक है।

Credit: ICC/BCCI

टी20 में सर्वाधिक चौका लगाने के मामले में रोहित, विराट से 8 कदम दूर हैं।

Credit: ICC/BCCI

कोहली के नाम 115 मैच में सर्वाधिक 356 चौके हैं।

Credit: ICC/BCCI

Thanks For Reading!

Next: IPL में हैट्रिक लेने वाले भारतीय स्टार

Find out More